सत्यदेव सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे ये खिलाड़ी


लखनऊ: श्लोक, प्रशांत, रोहित, शिवानी, काजल और मोनिका ने प्रथम सत्यदेव सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले दिन सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई.
लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्रीराम सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि वैभव सिंह (राष्ट्रीय महामंत्री भाजयुमो) ने किया. इससे पहले कूनूर मे हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हए देश के पहले सीडीएस विपिन रावत सहित सभी 13 शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
सेमीफाइनल में सीनियर ग्रुप 54 से 57 किलो में श्लोक विश्वकर्मा ने विनय कुमार को, 60 से 63 किलो में प्रशांत सिंह ने पीयूष थापा को, 92 किलोग्राम में रोहित कुमार सिंह ने रजत गौतम को, सब जूनियर बालिका सेमीफाइनल में 42 से 44 किलोग्राम में शिवानी ने आकर्षिता गुप्ता को, 52 से 54 किलोग्राम में काजल पाण्डेय ने तनु सिंह को और मोनिका ने शबी अली को मात दी.

Comments